कोण्डागांव

शहीदों के परिवारों का सम्मान
कोण्डागांव, 12 अगस्त। आजादी के 75वें वर्ष पूर्ण होने पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’के अंतर्गत ‘मेरी माटी मेरा देश’के तहत मिट्टी को नमन, वीरों के वंदन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में नगर पालिका कोण्डागांव के नगरपालिका गौठान में शहीदों के नाम से शिलान्यास किया एवं शपथ ग्रहण लिया गया।
इस अवसर पर शहीदों परिवारों को शाल और श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा नगरपालिका कोण्डागांव की अध्यक्ष, पार्षदों, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों, शहीदों के परिवार के सदस्यों ने पौधारोपण किया।
इस कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्षा वर्षा यादव, पार्षदगण, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र वाडेकर, सहायक अभियंता विजय मेहरा, उप अभियंता देवेंद्र सिदार, गिरिजा शंकर परते, दिनेश डे, मीना टांडिया, शर्मिला सरकार, नगरपालिका कोण्डागांव के कर्मचारीगण एवं अमर शहीदों परिवारों के सदस्य उपस्थित रहे।