कोण्डागांव

नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा, ऑनलाइन आवेदन 17 तक
11-Aug-2023 9:02 PM
नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा,  ऑनलाइन आवेदन 17 तक

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कोण्डागांव, 11 अगस्त।
जवाहर नवोदय विद्यालय कोंडागांव के प्राचार्य संजय सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग भारत सरकार से जारी अधिसूचना अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा-छठवीं (सत्र 2024-25) में प्रवेश चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीयन जारी है। 

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 को 17 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। 
अब तक विकासखंड केशकाल से 789 बड़ेराजपुर से 659 माकड़ी से 855 फरसगांव से 810 कोण्डागांव  से 123 कुल 4348 बच्चों का पंजीयन पूर्ण हो चुका है।

जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने जिले के सभी बीईओ बीआरसी संकुल प्राचार्यों, संकुल समन्वयकों और प्रधान पाठकों को 5वीं में अध्ययनरत सभी बच्चों का पंजीयन जल्द से जल्द पूरा करने कहा गया है।

डीईओ ने कहा है कि पिछले साल जिन छात्रों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है वे दोबारा आवेदन न करें, ऐसे छात्रों का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा 

साथ ही दूसरे जिले के रहने वाले छात्र भी आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे, वहीं छात्र प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो जिले के निवासी होने के साथ ही जिले के किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत हैं। पात्र उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट https://navoday.gov.in या https://cbseitms.rsil.gov.in/nvs पर जाकर नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट