कोण्डागांव

जोन स्तरीय एफएलएन प्रशिक्षण सह कार्यशाला
11-Aug-2023 8:54 PM
जोन स्तरीय एफएलएन प्रशिक्षण सह कार्यशाला

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कोण्डागांव, 11 अगस्त।
प्राथमिक स्तर के बच्चों की बुनियादी शिक्षा अंतर्गत भाषा और गणितीय कौशल को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से संकुल पेंड्रावन, विकासखंड बड़ेराजपुर, जिला कोंडागांव में 3 से 10 अगस्त तक जोन स्तर पर दो चरणों में निपुण भारत अंतर्गत एफएलएन प्रशिक्षण व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्रशिक्षण प्राथमिक शालाओं के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए आयोजित किया गया था। जिसमें संकुल पेंड्रावन, कोसमी और होनावंडी के शिक्षक सम्मिलित हुए।

इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला में शिक्षक प्रशिक्षक के रूप में रूपेंद्र कुमार कौशिक संकुल समन्वयक, जगदीश कुमार साहू सहायक शिक्षक ने एफएलएन  के समस्त बारह मॉड्यूल व नवाजतन के संबंध में विस्तारपूर्वक समझाया।

कार्यशाला में बिंदेश कुमार माला संकुल समन्वयक कोसमी, रूपेंद्र कुमार कौशिक, जीवनलाल मरकाम संकुल समन्वयक ने सीखने को कैसे सीखें, सीखने के उपकरण, सीखने की प्रक्रिया, सीखने के शिक्षण शास्त्रीय रणनीति व एफएलएन के मूल सिद्धांतों, लक्ष्यों की जानकारी प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किए। उपरोक्त समस्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र कुमार ठाकुर ने दी।


अन्य पोस्ट