कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 अगस्त। जिला पुलिस विभाग कोंडागांव द्वारा शहीदों की स्मृति में विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोदला उस्कना कार्यक्रम का विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय प्राथमिक शाला बेलोतीपारा मसोरा परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक के आतिथ्य में आयोजित की गई।
कार्यक्रम की शुरुवात संस्था की प्रधान अध्यापिका हीना साहू की अगुवाई में एसपी वाय. अक्षय कुमार द्वारा मां भारतीय की चलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात नवाचारी शिक्षण समूह इंद्रधनुष के शिक्षक शिवचरण साहू की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार, रक्षित निरीक्षक मनीष राजपूत पुलिस के जवानों शाला प्रबंध समिति के सदस्यों बच्चों और शिक्षकों के साथ मिल कर वृहद स्तर में पौधा रोपण किया गया।
जिले के सिलंबम राष्ट्रीय खिलाडिय़ों द्वारा डेमो का प्रदर्शन किया गया। बच्चों के कला कौशल की प्रशंसा की गई। बस्ताविहीन दिवस कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय बच्चों को प्रदान करने के लिए प्रधानाध्यापिका हीना साहू एसएमसी सदस्य और इंद्रधनुष समूह द्वारा विद्यालय परिवार की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
सिलंबम के बच्चों कला कौशल की प्रशंसा करते हुए खेल सामग्री और ड्रेस प्रदान कर बच्चों सम्मानित कर आगे और बेहतर कार्य करते रहने को मार्गदर्शन दिया गया इस अवसर पर नवाचारी शिक्षण समूह के शिक्षक हीरालाल चुरेंद्र रामानंद मंडावी रूपेंद्र तुकेश्वर जुजिस्ठर साहू शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष हरबन सदस्य फूलमती निलबती विमला, रामदाई मरकाम, उपासी सोरी दीपशिला कोर्राम सागर सोरी दिलीप धनेश्वर ठाकुर और बड़ी संख्या में ग्रामीण पालकगण उपस्थित रहे।