कोण्डागांव

एजुकेशन हब की आड़ में नियम विरुद्ध धराशायी किए जा रहे सागौन के पेड़
10-Aug-2023 8:53 PM
एजुकेशन हब की आड़ में नियम विरुद्ध धराशायी किए जा रहे सागौन के पेड़

  वन कर्मियों के पहुंचते ही जेसीबी चालक भागा  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 अगस्त।
  एजुकेशन हब की आड़ में नियम विरुद्ध सागौन के पेड़ धराशाही किए जा रहे हैं।  ठेकेदार द्वारा जेसीबी से हरे भरे पेड़ों को  उखाडऩे की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी केंद्रीय विद्यालय निर्माण स्थल पर पहुंचे। कर्मचारियों ने पेड़ों को उखाडऩे में प्रयुक्त जेसीबी  सीजी 04 पीसी 1522 व काटे गए पेड़ों का पंचनामा किया, इस बीच जेसीबी का ड्राइवर मौके से भाग गया।

जिला मुख्यालय में एजुकेशन हब क्षेत्र के लिए वन विभाग से जमीन आवंटित करवाया गया है, जिसके तहत केंद्रीय विद्यालय का भी निर्माण किया जा रहा है। जिला मुख्यालय से लगे वन भूमि को पत्र क्रमांक / एफ-5-08/2019/10-2, दिनांक 08/08/2019 द्वारा अधिरोपित शर्तों के साथ अंतिम चरण स्वीकृति जारी करने के फलस्वरूप अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (मू-प्रबंध/व.सं.अ.) छ.ग. रायपुर का पत्र क्रमांक/ भू-प्रबंध/विविध/ भू-प्रबंध/ विविध / 115-735/ 2167 03 सितंबर 2019 द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार प्रत्यावर्तित वन भूमि का पक्के मुनारा से सीमांकन कर राज्य शासन द्वारा जारी अधिरोपित शर्तों के अधिन  24 अक्टूबर 2019 को आवेदक विभाग को उक्त वन भूमि गैर वानिकी कार्य हेतु सौंपा गया था। लेकिन क्षेत्र में आच्छादित सागौन के वृक्षों को ठेकेदार नियम विरुद्ध बगैर अनुमति लिए  जेसीबी से जमींदोज करते नजर आया।

हालांकि कई पेड़ धराशाई होने के बाद विभाग को सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी केंद्रीय विद्यालय निर्माण स्थल पर  पहुंचे, जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पेड़ों को उखाडऩे में प्रयुक्त जेसीबी  सीजी 04 पीसी 1522 व काटे गए पेड़ों का पंचनामा करते नजर आई, हालांकि इस बीच जेसीबी का ड्राइवर मौके से भाग गया।

ज्ञात  हो कि सागौन वन क्षेत्र होने के चलते पहले वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उक्त प्रयोजन के लिए अनुमति नहीं मिल रही थी, जिसके चलते आवेदक विभाग द्वारा उक्त वृक्षों को नहीं काटने के  शपथपत्र प्रस्तुत करने के पश्चात केंद्रीय विद्यालय हेतु उक्त जमीन की  अनुमति प्राप्त किया जा सका था।


अन्य पोस्ट