कोण्डागांव

रेप का आरोपी गिरफ्तार
08-Aug-2023 9:25 PM
रेप का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 8 अगस्त।
रेप के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर  गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार थाना केशकाल क्षेत्र की प्रार्थिया ने 7 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 6 अगस्त को अपने घर में अकेली थी , उसका पति खेत में काम करने गया हुआ था। शाम करीब 5.30 बजे आरोपी प्रेमलाल नेताम (32) प्रार्थिया के घर घूमने के बहाने गया और प्रार्थिया को अकेला पाकर रेप किया। प्रार्थिया के द्वारा थाना केशकाल आकर रिपोर्ट दर्ज कराने पर  धारा 450, 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी विनोद कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार की गयी थी। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी प्रेमलाल नेताम को उसके ही गांव से हिरासत लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया।  आरोपी को गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय केशकाल में पेश किया गया। तत्पश्चात माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी प्रेमलाल नेताम को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट