कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 अगस्त। भारतीय थल सेना के डोगरा रेजीमेंट से 20 वर्ष की सेवा करने के पश्चात सेवानिवृत्त होकर हवलदार रिकेश कुमार कुंवर फरसगांव पहुंचने पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव, उनके परिवारजन और फरसगांववासियों ने गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया।
रिटायर्ड फौजी के बस स्टैंड पहुंचने पर आतिशबाजी के साथ उनके परिवारजन, संगठन के सदस्यों, जनप्रतिनिधि और फरसगांव के सभी गणमान्य नागरिकों के द्वारा तिलक आरती उतारकर और पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया किया गया। इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय जवान जय किसान के नारों से पूरा फरसगांव गूंज उठा। इसके बाद देशभक्ति गीतों के साथ डीजे की धुन पर मुख्य मार्गों से होते हुए जुलूस उनके निवास स्थान तक पहुंचा।
इस दौरान विभिन्न समाज के लोगों और जनप्रतिनिधियों ने अलग-अलग स्थानों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। हवलदार रिकेश ने कहा कि 20 साल की नौकरी में देश की सेवा करके जो सुख और आनंद की अनुभूति मिली है वह कहीं और नहीं मिल सकती। मैं अपने जिलों के नौजवानों से आह्वान करता हूं कि सेना में भर्ती के लिए आगे आएं और देश की सेवा करें।
रिकेश ने बताया कि भारतीय थल सेना में दिनांक 10 जनवरी 2004 को उनका सिलेक्शन हुआ था, उसके बाद उनकी ट्रेनिंग फैजाबाद में हुई, ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग राजस्थान में हुई इसके बाद असम, पंजाब जम्मू कश्मीर, नागालैंड, त्रिपुरा और तेलंगाना में उन्होंने अपनी सेवा प्रदान की और 31 जुलाई 2023 को सेवानिवृत्त हुआ ।
रिटायर्ड फौजी ने कहा कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव, जनप्रतिनिधियों और जिलेवासियों ने जो आज मुझे मान सम्मान दिया है मैं उनका आभारी हूं और मैं भी अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव से जुडक़र समाज सेवा में अपना योगदान दूंगा।
इस दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, उपाध्यक्ष अजनेर लकड़ा, सचिव उमेश साहू, संगठन सचिव चेतन वर्मा, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, मीडिया प्रभारी कमलेश्वर ध्रुव, फरसगांव ब्लॉक अध्यक्ष बप्पा नंदी, फरसगांव ब्लॉक सचिव पीला राम मरकाम, सदस्य बलदेव नेताम, सदस्य तिलक नाग, सदस्य लखमू राम, नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश दुगा, नेता प्रतिपक्ष विजय लागड़े, जनपद उपाध्यक्ष सुकलाल मरकाम, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रशांत पात्रे, पार्षद संगीता पुजारी, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी, पुलिस प्रशासन और उनके परिवार जन उपस्थित रहे।