कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 6 अगस्त। केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय कोंडागांव के कुल 29 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें से तीन बालक तथा एक बालिका का चयन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिया किया गया है।
अर्चित नारायण सिंह ने तीरंदाजी में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया तथा जी आर्यन नायडू ने बैडमिंटन में सिल्वर मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। सुरम्य चतुर्वेदी एवं लेखा का चयन भी जूडो अंडर 14 राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य जी आर जांगड़े ने इन सभी छात्र छात्राओं को उनकी सफलता के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है । विद्यालय के अन्य वरिष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं देकर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया।