कोण्डागांव

कोंडागांव, 6 अगस्त। मानव संसाधन मंत्रालय नवोदय विद्यालय समिति द्वारा रायसेन में रीजनल लेवल बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें कोंडागांव नवोदय विद्यालय से साहिल बसाक हरी नाग नवजीत और मनोज ने बस्तर कलस्टर का प्रतिनिधित्व किया।
साहिल बसाक का अंडर 19 और हरी नाग का अंडर 17 बालक वर्ग में राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चयनित किया गया है । इस सत्र कोंडागांव नवोदय विद्यालय से 4 खिलाड़ी जागृति ठाकुर और चि. देवअंश सोनबोईर 13 से 15 सितंबर को अर्बन बेंगलुरु कर्नाटक में साहिल और हरी नाग 28 से 30 अगस्त को जेएनवी मेहसाना गुजरात में एनवीएस द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल में भोपाल रीजन का प्रतिनिधित्व करेंगे।
बच्चों की इन उपलब्धियों में बॉक्सिंग प्रशिक्षक इंद्रकुमार कुर्रे कांस्टेबल जेडी राहुल वेदवान प्रशिक्षक धर्मपदक किक्कू इंडो तिब्बत पुलिसबल कोंडागांव अधिकारियों के साथ प्राचार्य संजय सिंह ए के मिश्र स्पोर्ट्स टीचर समीर देवांगन प्रीति चौहान का विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा।