कोण्डागांव

जर्जर सडक़ के मरम्मत करने एसडीएम ने सभी विभागों को लिखा पत्र
06-Aug-2023 4:03 PM
जर्जर सडक़ के मरम्मत करने एसडीएम ने सभी विभागों को लिखा पत्र

केशकाल, 6 अगस्त। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल समेत आसपास के गांवों को ब्लॉक मुख्यालय से जोडऩे वाली सडक़ों की स्थिति इन दिनों जर्जर होने लगी है। सडक़ की बदहाल स्थिति के कारण आम जनता काफी परेशान हंै। जिसे देखते हुए केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, पीडब्ल्यूडी, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने विभाग के प्रमुख अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी मुख्य सडक़ों की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए हैं।  

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 समेत अन्य सडक़ों की जर्जर स्थिति को लेकर ‘छत्तीसगढ़’ ने विगत दिनों लगातार समाचार प्रकाशित कर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाया है। जिसके बाद से ही विभागीय अधिकारियों ने भी इस ओर संज्ञान लेते हुए कुछ सडक़ों में वैकल्पिक व्यवस्था हेतु मरम्मत के कार्य भी शुरू करवा दिए हैं। 
वहीं मामले में अब एलडीएम शंकरलाल सिन्हा ने भी संज्ञान लिया है और सभी विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर मरम्मत हेतु उचित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। 


अन्य पोस्ट