कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 5 अगस्त। राहुल गांधी को मोदी सरनेम मानहानि केस में 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई कर निचली अदालत के इस फैसले पर रोक लगा दी। उच्चतम न्यायालय का निर्णय आते ही कॉंग्रेसियों ने जगह-जगह आतिशबाजी कर खुशियां मनाई।
शनिवार को केशकाल विधानसभा अंतर्गत विश्रामपुरी में केशकाल विधायक संतराम नेताम की मौजूदगी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बड़ेराजपुर के अध्यक्ष हीरालाल नेताम की अगुवाई में कॉंग्रेसियों ने आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को मिठाई बांटकर इस ख़ुशी जाहिर की है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
इस दौरान वि.स. उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक संतराम नेताम ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। पुन: सत्य की जीत हुई है। जिस प्रकार से हमारे नेता राहुल गांधी पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से नफरत की राजनीति को मोहब्बत से हराने का काम कर रहे हैं। इससे देश की जनता काफी प्रभावित हुई है।
राहुल गांधी को देश भर से अपार जनसमर्थन भी मिल रहा है। इससे मोदी सरकार बौखला गई है और बौखलाहट में राहुल गांधी जी के खिलाफ ऐसे षड्यंत्र किये जा रहे हैं। आने वाले चुनावों में जनता इसका जवाब जरूर देगी। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।