कोण्डागांव

खाद बीज विक्रय केन्द्रों में अनियमितता तीन केन्द्रों से मांगा गया स्पष्टीकरण
03-Aug-2023 3:39 PM
खाद बीज विक्रय केन्द्रों में अनियमितता तीन केन्द्रों से मांगा गया स्पष्टीकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 अगस्त।
कृषि विभाग द्वारा लगातार कृषि आदान विक्रेताओं के दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। कृषि विभाग के उप संचालक डीपी टांडे ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा मंगलवार को फरसगांव विकासखण्ड के लंजोड़ा में जैन कृषि केन्द्र और जुगानी कैम्प में स्वास्तिक कृषि केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही उरंदाबेड़ा स्थित जैन कृषि केन्द्र और गाड़ेका के सेठिया केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जुगानी कैम्प स्थित स्वास्तिक कृषि केन्द्र में पायी गयी अनियमितता और उरंदाबेड़ा के जैन कृषि केन्द्र व गाड़ेका के सेठिया कृषि केन्द्र में स्टॉक पंजी संधारित नहीं होने पर स्पष्टीकरण मांगते हुए दस्तावेजों को दुरूस्त करने के लिए तीन दिनों की मोहलत दी गयी है।


अन्य पोस्ट