कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 2 अगस्त। कोंडागांव में कोंडागांव जिला व नारायणपुर जिला कांग्रेस आई टी सेल व सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई, जिसमें छग प्रदेश कांग्रेस आई टी सेल प्रदेश उपाध्यक्ष व बस्तर संभाग प्रभारी मणि वैष्णव लोकसभा प्रभारी गीतेश गांधी सह प्रभारी निश्चल लाहौरिया ने जिला कमेटी व विधानसभा कमेटियों की समीक्षा की व जिलाध्यक्षों विधानसभा अध्यक्षों को अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर आई टी सेल व सोशल मीडिया को और अधिक मजबूत करने की बात कही, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा में सोशल मीडिया के माध्यम से और अधिक मजबूती के साथ जनता तक अपनी बात पहुंचा सके।
प्रदेश उपाध्यक्ष मणि वैष्णव ने सोशल मीडिया की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में अपनी बात पार्टी की रीति नीति और जनहित के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का सबसे उपयुक्त माध्यम सोशल मीडिया है जिसके माध्यम से हम एक जगह बैठकर भी अपनी बातें, छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल जी के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एव विकास कार्यों को अधिक से अधिक से लोगो तक अल्पसमय में पहुंचा सकते हैं। साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि जो पदाधिकारी निष्क्रिय है ऐसे पदाधिकारियों को हटाकर सक्रिय व जिम्मेदार लोगों को संगठन में जगह दी जाएगी ताकि संगठन को मजबूती मिल सके।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला कोंडागांव के अध्यक्ष रवि गोयल,नारायणपुर के जिलाध्यक्ष दीपक गांधी,विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र दीवान,जिला उपाध्यक्ष हरीश साहू,सर्वेश सेठिया,सह सचिव खिलेंद्र बघेल,श्री राम नेताम, मंछाराम भारती, प्रतीक्षा सुरजाल, दानेंद्र, गीतेश बघेल आदि उपस्थित रहे।