कोण्डागांव

भाजयुमो ने गड्ढों में लगाया बेशरम का पौधा, भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 2 अगस्त। बारिश के दिनों में अक्सर नेशनल हाईवे 30 केशकाल घाट से ग्राम बेड़मा तक की सडक़ जर्जर होने के साथ ही गड्ढों में बदल जाती है। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष व जनपद सदस्य वीरेंद्र महेश बघेल और युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भूपेश सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा और युवा मोर्चा की टीम ने बेशरम का पौधा गड्ढों में लगाया और कांग्रेस सरकार, स्थानीय विधायक संतराम नेताम और पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस दौरान युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का कहना है कि बस्तर की लाइफ लाइन कही जाती है। केशकाल घाटी से लेकर बेड़मा तक की जो सडक़ की स्थिति है, बारिश के दिनों में बहुत ज्यादा जर्जर होने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो जाता है। जिसके कारण आये दिन दुर्घटना होते रहती है। बस्तर के जितने भी विधायक मंत्री और बड़े अधिकारी हैं, इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं, परंतु उन्होंने कभी भी इस सडक़ के मरम्मत व नवीनीकरण के विषय में ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण आज हम युवा मोर्चा इस लबरा और ठगरा भूपेश बघेल सरकार, स्थानीय विधायक और पीडब्ल्यूडी मंत्री को जगाने के लिए जैसी सरकार व वैसा बेशरम का पौधा लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
मरम्मत नहीं होने पर ग्राम आंदोलन करेगी भाजपा
इसके बाद भी अगर सडक़ों की मरम्मत नहीं होती तो आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी उग्र प्रदर्शन कर चक्का जाम करने की बात कही गई, अब देखना होगा कि इस ओर विभाग कब ध्यान देती है। इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सदस्य भूपेश चंद्राकर केशकाल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष व जनपद सदस्य विरेन्द्र बघेल, नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष व मंडल महामंत्री नवदीप सोनी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भूपेश सिन्हा, अविनाश सोनी टीकम कोठारी, गोलू सोलंकी, घनश्याम यादव, मुकेश नाग सुरेंद्र शोरी, मनीष रुपाणी, दिनेश मंडावी उपस्थित रहे।