कोण्डागांव

नशे में चला रहा था गाड़ी, आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार
16-Jul-2023 9:27 PM
नशे में चला रहा था गाड़ी, आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार

  बोरवेल ट्रक ने मुक्तांजलि वाहन को मारी थी ठोकर, 3 की हुई थी मौत  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 16 जुलाई। 
ग्राम हाड़ीगांव बलारी नाला पुलिया के पास हुए भीषण सडक़ हादसा के आरोपी ट्रक चालक को माकड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। घटना कारित वाहन ट्रक को जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार 15 जुलाई को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल जगदलपुर से मुक्तांजलि शव वाहन  लाईट जलाकर नवजात शिशु के शव को एवं उसके परिजन  रामेश्वर नाग पिता तिलकराम नाग उम्र 35 वर्ष,  अनिता नाग पति रामेवर नाग उम्र 30 वर्ष एवं सोनबती नाग पति तिलकराम नाग उम्र 60 वर्ष सभी निवासी सोड़मा थाना माकड़ी जिला कोण्डागांव  को उनके गृह ग्राम सोड़मा छोडऩे कोण्डागांव - शामपुर होते हुए आ रहा था। दोपहर करीब 3.20 बजे ग्राम हाड़ीगांव बलारी नाला के पास पहुंचा था। उसी समय माकड़ी से कोण्डागांव तरफ जा रही सांई बाबा बोरवेल ट्रक वाहन क्रमांक केए 01 डी 8500 का चालक आनंद नाग (35 वर्ष) निवासी गेडग़ांव थाना आमाबेड़ा, जिला कांकेर द्वारा शराब सेवन कर तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए गलत साइड में ले जाकर मुक्तांजलि शव वाहन को सामने से ठोकर मारकर दिया। जिससे शव वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। 

हादसे में शव वाहन के चालक उदित नारायण साहू निवासी साकरी थाना-गुंडरदेही, जिला बालोद को गंभीर चोट लगने से घायल हो गया एवं नवजात शिशु के परिजन मुक्तांजलि शव वाहन में बैठे रामेश्वर नाग, अनिता नाग और सोनबती नाग निवासी सोड़मा थाना माकड़ी जिला कोण्डगांव को गंभीर एवं अंदरूनी चोट लगाने से मौके पर ही तीनों की मृत्यु हो गयी।

घायल वाहन चालक का सीएचसी माकड़ी में प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर भेजा गया। आरोपी चालक के विरूद्ध थाना माकड़ी में अपराध क्रमांक 34 / 2023 धारा 279, 337, 338,304 (2) भादवि एवं 185 एमव्ही एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी आनंद नाग द्वारा घटना कारित करने के पश्चात वाहन सहित भागने का प्रयास किया। जिसे माकड़ी पुलिस द्वारा बवई के पास वाहन सहित पकड़ा गया। 

आरोपी के कब्जे से दुर्घटना कारित वाहन ट्रक को जब्त किया गया है। आरोपी चालक का शराब मुलाहिजा कराया गया, जो शराब सेवन करना पाया गया। आरोपी आनंद नाग को  16 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट