कोण्डागांव

प्रांतीय साहू युवा प्रकोष्ठ का तीन दिनी बस्तर प्रवास
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 11 जुलाई। साहू युवा प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष पवन कुमार साहू के नेतृत्व में 8 सदस्य टीम 8 से 10 जुलाई तक तीन दिवसीय बस्तर प्रवास पर रहे। इसी कड़ी में युवा प्रकोष्ठ के आठ सदस्य प्रांतीय पदाधिकारियों की टीम का संभागीय प्रवक्ता पवन साहू के नेतृत्व में तथा संभागीय संगठन सचिव अशोक साहू, जिला उपाध्यक्ष कमलेश साहू, युवा विभाग से महेंद्र प्रसाद साहू एवं मिथिलेश साहू द्वारा पुराने रेस्ट हाउस कोंडागांव में तिलक लगाकर, पुष्पगुच्छ एवं बुके भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान आठ सदस्यीय टीम द्वारा चारामा, कांकेर, कोंडागांव जगदलपुर, गीदम, दंतेवाड़ा एवं बचेली में स्वजातीय बंधुओं एवं भगनियों की बैठक आयोजित कर समाज को सुदृढ़ एवं मजबूती प्रदान करने पर बल दिया तथा बस्तर प्रवास के दौरान कई जगह पर पौधारोपण कर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने स्वजातीय बंधुओं को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया।
8 सदस्य टीम में पवन साहू प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, उत्तम साहू कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, अनुराग साहू कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, प्रहलाद साहू प्रदेश उपाध्यक्ष, कामत साहू संगठन सचिव, सुमित राज साहू संगठन महामंत्री, दिलीप साहू संभाग उपाध्यक्ष रायपुर एवं युवराज साहू संगठन सचिव युवा प्रकोष्ठ रायपुर शामिल रहे।