कोण्डागांव

बुनागाँव में शाला प्रवेशोत्सव
03-Jul-2023 8:43 PM
बुनागाँव में शाला प्रवेशोत्सव

कोण्डागांव, 3 जुलाई। कोंडागांव विकास खण्ड अंतर्गत जनपद प्राथमिक, उच्च प्राथमिक शाला बुनागाँव में अभिभावकों, बच्चों, शाला प्रबंधन समिति, स्व सहायता समूह और ग्रामवासियों के साथ शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

मुख्य अतिथि सरपंच बुनागाँव पंचमी कौशिक, संकुल प्राचार्य किरण नाग, संकुल प्रभारी धरम देवांगन, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को तिलक वंदन कर निशुल्क पाठक पुस्तक और गणवेश वितरण कर शाला में प्रवेश दिलाया गया।
 
प्रधान अध्यापक सुरज नेताम ने शाला में संचालित निशुल्क सुविधाएं और गतिविधियों को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिक्षक प्रदीप नाग, रुपेश कल्लो, शकुन्तला यादव शाला प्रबंधन से संतोष नेताम, रविन्द्र कौशिक, महेश नेताम,विरेन्द्र मंडावी, संतोष यादव,फूलबती नेताम, दुलारी नेताम सुरेंद्र पोयाम, कोटवार पीलादास नाग और ग्रामवासी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट