कोण्डागांव

कर्मचारी प्रकोष्ठ के सहयोग से बनेगा शहीद स्मारक
02-Jul-2023 8:49 PM
कर्मचारी प्रकोष्ठ के सहयोग से बनेगा शहीद स्मारक

शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुँचे पनका समाज कर्मचारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी

कोण्डागांव, 2 जुलाई। कोंडागाँव जिले के ग्राम बड़े बेन्दरी के हेमन्त दास मानिकपुरी 21 मार्च 2020 को सुकमा जिले के मिनपा में  नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गये थे जो कि पनका समाज के पूरे छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद है। कल दोपहरपनका समाज के संभागीय कर्मचारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शहीद को श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक निवास बड़े बेन्दरी पहुँचे।
  
बस्तर संभाग पनका कर्मचारी प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी व सदस्य ग्राम बड़े बेन्दरी पहुँचकर शहीद हेमन्त दास मानिकपुरी के छाया चित्र में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीद के माता पिता अपने आँसू रोक नहीं पाये, वहीं उपस्थित सभी पदाधिकारियों, सदस्यों व ग्रामीणों की आँखे भी नम हो गई।

बस्तर संभाग पनका कर्मचारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सुरेश कुलदीप, उत्तम दास, रवि दास, आनन्द  दास, दृगपाल दास ,पवन कुलदीप ने शहीद परिवार को शासन प्रशासन से मिलने वाले सुविधाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की। जिसमें अब तक पेंशन स्वीकृत नही होने तथा शहीद स्मारक नहीं बनने की बात सामने आई। जिस पर  पदाधिकारियों ने संबंधित विभाग से संपर्क कर जल्द से जल्द पेंशन प्रकरण का निराकरण करने हेतु गुजारिश करने की बात कही तथा शहीद स्मारक बनाने हेतु बस्तर संभाग पनका कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा तन, मन ,धन से सहयोग कर शहीद स्मारक बनाने की घोषणा की गई। 

इस अवसर पर  नवल दास मानिकपुरी,डमरू पंथ राजेश कुलदीप, श्रवण मानिकपुरी,शारदा मानिकपुरी भुवन दास मानिकपुरी, सुरजबती मानिकपुरी मानिक पंथ , गोविंद दास,सागऱ दास, सरजू दास,नितेश दास उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट