कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 जुलाई। शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से अपने निवास कार्यालय रायपुर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को भत्ते की तृतीय किश्त वितरित की। इस कार्यक्रम में जिला कार्यालय से जिला कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम एवं उपाध्यक्ष भगवती पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा जिले के 3277 हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता के रूप में 2500 रूपये की दर से 81.92 लाख रूपये प्रदान किये। जिस पर कार्यक्रम में आये हितग्राहियों ने हर्ष जाहिर की एवं सभी जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए प्राप्त भत्ते को अपने विकास एवं उत्थान हेतु प्रयोग करने हेतु कहा।
ज्ञात हो कि तीन किस्तों में जिले के हितग्राहियों को अब तक 2.01 करोड़ रूपये वितरित किये जा चुके है। जिसमें प्रथम किस्त के रूप में 45.92 लाख, द्वितीय किस्त के रूप में 73.37 लाख एवं तृतीय किस्त के रूप में 81.92 लाख रूपये सीधे उनके खातों में अंतरित कर दिये गये हैं।