कोण्डागांव

विश्रामपुरी सडक़ मार्ग अब तक शुरू नहीं विधायक ने अफसरों को लगाई फटकार
29-Jun-2023 9:38 PM
विश्रामपुरी सडक़ मार्ग अब तक शुरू नहीं  विधायक ने अफसरों को लगाई फटकार

  पीडब्ल्यूडी विभाग ने ठेकेदार को थमाया नोटिस  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 29 जून।
कोंडागांव जिले को ओडिशा राज्य से जोडऩे वाला केशकाल-विश्रामपुरी मार्ग की स्थिति बरसात आने से पहले ही जर्जर हो गई है। बारिश से पहले विभाग के द्वारा पेच रिपेयर भी किया गया, लेकिन कुछ माह बाद ही धीरे धीरे फिर सडक़ पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं।

इस मामले में विगत दिनों स्थानीय विधायक संतराम नेताम ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सम्बंधित ठेकेदार पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे। इसके बावजूद भी अब तक न तो सडक़ का निर्माण शुरू हुआ है न ही ठेकेदार पर कोई कार्रवाई की गई है।

वहीं विधायक ने कहा कि क्षेत्र में सभी कार्यों को प्रमुखता से कराया जा रहा है यदि कोई ठेकेदार लापरवाही करता है तो उस पर विभाग कड़ी कार्यवाही करें । हमारा प्राथमिकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों तक सडक़ों का जाल पीछे और अंतिम व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।

इस बारे में कोंडागांव लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एआर मरकाम ने बताया कि बिनाका ठेकेदार को जल्द कार्य प्रारंभ करने का नोटिस दिया गया है यदि समय पर कार्य प्रारंभ नहीं करता है तो निविदा को निरस्त कर दिया जाएगा।
 
ज्ञात हो कि स्थानीय विधायक संतराम नेताम का गृह ग्राम पलना भी इसी मार्ग से ही होकर जाना पड़ता है। यहाँ मार्ग व्यापारिक दृष्टिकोण से भी यह काफी महत्वपूर्ण मार्ग है। ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा इस सडक़ के नवीनीकरण हेतु टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से कार्यों का आबंटन किया गया था। जिसके तहत केशकाल से विश्रामपुरी तक 21 किमी को तीनों भागो में  9 - 9 व 3 किमी में विभाजित कर कुल 430.27 लाख रु टेंडर लगाया गया था। 

20 दिनों में ही 12 किमी डामरीकरण कार्य पूर्ण
टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 9 व 3 किमी कुल 12 किमी जिसकी लागत 245.87 लाख रु ग्राम सिदावंड से विश्रामपुरी तक का कार्य जगदलपुर के कुशवाहा कॉन्ट्रेक्शन ठेकेदार ने लिया था , जो कि 1 जून को वर्कआर्डर मिलते की कार्य प्रारंभ कर दिया, लगभग 15 दिनों में ही डामरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया।

ठेकेदार ने डामरीकरण  नहीं किया शुरू
ज्ञात हो कि केशकाल से सिदावंड तक 9 किमी मार्ग के लिए 184.40 लाख रु का टेंडर लगाया गया था । जिसके बाद कांकेर के बिनाका कृषि हार्डवेयर ने उक्त टेंडर को 4 प्रतिशत एबोव में लेने के बाद उसकी लगात 193.60 लाख रु हो गया और 17 मई 2023 को ही वर्कआर्डर दिया था । जिससे बरसात से पूर्व ही कार्य पूर्ण करने हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार को निर्देश दिए थे । लेकिन केशकाल से सिदावंड 9 किमी का सडक़ निर्माण कार्य पूरा होना तो दूर अब तक शुरू भी नहीं हुआ है। जिसके कारण बारिश के दिनों में इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 


अन्य पोस्ट