कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 जून। पुलिस ने चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 2 आरोपियों को आज गिरफ्तार किया। आरोपियों से एक मोटर सायकल बरामद किया गया। आरोपी जिला कोण्डागांव क्षेत्र के साप्ताहिक बाजारों-मेला में आकर मोटर सायकल चोरी करते थे ।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी परेश राम पटेल मारागांव ने थाना माकड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 जून को मारागांव के मेला स्थल से 4 मोटर सायकल चोरी हो गई। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना माकड़ी में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
माकड़ी पुलिस ने टीम गठित कर फरार आरोपियों की पता तलाश करते हुए ओडिशा से वापसी के दौरान ग्राम एरला के पास दो संदेही पुलिस को देखकर छुपने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। उनका नाम पता पूछने पर डुमर उर्फ दीनू हरिजन (32 वर्ष) ओडिशा एवं रामचंद्र उर्फ बुटी जानी (42) ओडिशा का होना बताये। पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ ग्राम मारागांव से घटना दिनांक को चार मोटर सायकल चोरी करना कबूल किये और चोरी की एक मोटर सायकल को बरामद कराये। आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


