कोण्डागांव
कोण्डागांव, 27 जून। जिले में टीबी रोग को जड़ से ख़त्म करने के लिए वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसको लेकर विभिन्न स्तरों पर जरुरी प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में कोण्डागांव को टीबी मुक्त करने के उद्देश्य से कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य विभाग एवं यूनिसेफ की अनुशंगी संस्था पिरामल फाउंडेशन की टीम ने गाँव-गाँव में टीबी के प्रति लोगों को टीबी के सभी आवश्यक जानकारी टीबी के लक्ष्ण, टीबी के प्रकार, टीबी मरीजों को नि:शुल्क जाँच, टीबी के उपचार नि:शुल्क दवा और टीबी मरीजों को पोषाहार के लिए सहायता राशि के संबंध में गत दिनों ग्राम पंचायत डोंगरीगुडा एवं पल्ली में टीबी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें दल द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच, महिला समूह के सदस्य, सचिव और ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने अपने गाँव को टीबी बीमारी को जड़ से ख़त्म कर टीबी मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प लिया गया।


