कोण्डागांव

अनियमितता बरत रहे 20 यात्री बसों पर जुर्माना
25-Jun-2023 9:24 PM
अनियमितता बरत रहे  20 यात्री बसों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 25 जून।
कोंडागांव जिले से गुजरने वाली यात्री बसों में जांच के दौरान पाई गई अनियमितता पर कार्रवाई की गई। इन वाहनों से 17 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूला गया। 

जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू ने बताया कि परिवहन आयुक्त  दीपांशु काबरा द्वारा यात्री बसों की जांच कर कमी पाए जाने पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके परिपालन में शुक्रवार को  परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से  जिले से गुजरने वाली 27 यात्री बसों की जांच की गई। 

जांच के दौरान 20 यात्री बसों में कंडक्टर लायसेंस, ड्रायविंग लायसेंस एवं बिना अनुमति के वाहनों का संचालन संबंधी अनियमितता पाई गई। इन वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 17 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूला गया। 

कार्रवाई के दौरान जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू , कार्यालय स्टॉफ हेमचंद कंवर, भावना गावड़े एवं यातायात पुलिस प्रभारी श्री सोरी सहित उनका अमला मौजूद था।


अन्य पोस्ट