कोण्डागांव
केशकाल विधायक को शामिल होने दिया न्यौता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 25 जून। सोमवार को स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ बस्तर महा सम्मेलन संभाग के जगदलपुर में होने जा रहा है। ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक संघ गाँधीजी के आदर्श विचारों से प्रभावित होकर शांति पूर्ण ढंग से अपनी बातों को सरकार तक वेतन विसंगति दूर 2800 ग्रेड पे देने की मांग को रखने का निर्णय लिया है।
बस्तर संभाग से सभी कर्मचारी इस महासम्मेलन में सम्मिलित होंगे। लगभग 3000 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों की उपस्थिति रहेगी। इस बस्तर संभागीय महा सम्मेलन में शामिल होने केशकाल विधायक संतराम नेताम (विधानसभा उपा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन ) से ग्रामीण स्वास्थ्य सयोजक कर्मचारी संघ ने पुष्प गुच्छ के साथ की मुलाक़ात की, जिसे सहज स्वीकार करते हुए अधिवेशन में शामिल होने की बात कही।
इस अवसर पर उपप्रान्त अध्यक्ष हरीश जायसवाल, जिला अध्यक्ष डी. राज सेठिया , जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र नेताम, महामंत्री उमेश जायवाल, जिला सचिव नकुल बोयार,जिला कार्य करणी पी. आर. नेताम,नवीन बिसोई,कोषाध्यक्ष तुलसी नेताम, ब्लॉक अध्यक्ष हरि साहू, ब्लॉक उपाध्यक्ष, उर्वशी कुलदीप सह सचिव भोज बघेल नरेश मारकंडे, गगन अल्मा, ओम प्रकाश प्रधान,राजेंद्र राणा आदि उपस्थित थे।
जिला मीडिया प्रभारी संत कुमार नाग ने कहा कि वर्तमान तत्कालीन कांग्रेस सरकार अपनी 2019 चुनावी घोषणा पत्र में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको की वेतन विसंगति दूर करने की माँग को सम्मिलित किया था। इस घोषणा पत्र को याद कराने बस्तर महासम्मेलन की जा रही है। इस महासम्मेलन में बस्तर संभाग के 12 विधायक व दो सांसद शामिल होंगे।


