कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 25 जून। नेशनल मिशन फ़ॉर ससटेनबल एग्रीकल्चर योजनान्तर्गत रेन्फीड एरिया डेवलोपमेन्ट पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन डूंडेरापाल गौठान विकासखंड-केशकाल में किया गया।
कार्यक्रम का आरम्भ में उपसंचालक कृषि डी. पी.तांडे ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी दी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी हेमलाल पदमाकर ने खरीफ फसलों में उचित बीजो का चयन व किस्मों की जानकारी दी।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बीरबल साहू ने धान,उड़द व लघुधान्य फसल पर उन्नत उत्पादन फसल तकनीक, खरपतवार प्रबंधन,कीट व रोग नियंत्रण आदि के बारे जानकारी दी। डॉ. हितेश मिश्रा ने जल प्रबंधन, एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन, व एकीकृत कृषि प्रणाली पर किसानों को बताया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सरपंच उपसरपंच, अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित हुए।