कोण्डागांव

धर्मांतरित युवक के शव दफनाने को लेकर विवाद
24-Jun-2023 9:49 PM
धर्मांतरित युवक के शव दफनाने को लेकर विवाद

पुलिस की समझाइश पर ग्रामीण हुए शांत, किया अंतिम संस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव,  24 जून।
धर्मांतरण करने वाले मृत युवक के शव दफनाने को लेकर गांव में विवाद हो गया। पुलिस की समझाइश पर ग्रामीण शांत हुए और प्रशासन और पुलिस के मौजूदगी में जिला मुख्यालय कोण्डागांव में अंतिम संस्कार किया गया।

कोतवाली अंतर्गत जैतपुरी गांव का मामला है।  मृत युवक के शव को ग्रामीणों ने दफनाने नहीं दिया। विवाद बढ़ा तो कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों की मांग पर कोण्डागांव में मृत युवक का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी रही।


अन्य पोस्ट