कोण्डागांव

शादी का झांसा दे रेप, अश्लील फोटो फैलाया, गिरफ्तार
18-Jun-2023 10:49 PM
शादी का झांसा दे रेप, अश्लील फोटो फैलाया, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल/कोंडागांव, 18  जून। शादी का झांसा देकर बलात्कार व अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी की पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार फरसगांव क्षेत्र में निवासरत एक पीडि़ता ने 17 जून को थाना पहुँच लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि विशाल चौहान फरसगांव के द्वारा शादी का झांसा देकर 2 माह तक जगदलपुर में अपने साथ किराये के मकान में रखा था। इस दौरान विशाल कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया गया है। जब मेरे द्वारा शादी करने की बात कही तो शादी से इंकार किया और मेरा धोखा से अश्लील फोटो बना कर अपने पास रखा था, जिसे सोशल मीडिया में अपलोड कर वायरल किया।

  फरसगांव थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि पीडि़ता की लिखित शिकायत पर आरोपी विशाल चौहान के विरूद्ध धारा 376 (2)(ढ), 294, 493, 509 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण की विवेचना के दौरान प्रकरण में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66(ग), 66(घ), 66 (ड.), 67, 67(क) पृथक से जोड़ी गई है।

प्रकरण पंजीबद्ध होने के उपरांत प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी विशाल चौहान को उनके घर से हिरासत में लिया गया। इस दौरान आरोपी से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करने एवं पर्याप्त साक्ष्य संकलन पश्चात् आरोपी को 18 जून को गिरफ्तार कर किया । जिसके पश्चात कोंडागांव न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा जा रहा है।


अन्य पोस्ट