कोण्डागांव

युवाओं ने हर चुनाव में सहभागिता निभाने की ली शपथ
18-Jun-2023 10:47 PM
युवाओं ने हर चुनाव में सहभागिता निभाने की ली शपथ

लाइवलीहुड कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव,18 जून। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देशानुसार तथा स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत  प्रेम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन के स्थानीय लाइवलीहुड कॉलेज डोंगरीपारा कोण्डागांव में गत दिवस स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

युवाओं को हरेक निर्वाचन में स्वतंत्र तथा निष्पक्षता के साथ अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने की समझाइश दी गई। वहीं निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा अन्य संशोधन इत्यादि के बारे में अवगत कराया गया।

इस मौके पर युवाओं ने प्रत्येक निर्वाचन में अपने बहुमूल्य मताधिकार का उपयोग कर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्ती भूमिका निभाने की शपथ ली। इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता एवं स्वीप गतिविधियों के प्रभारी वेणु गोपाल राव, जिला रोजगार अधिकारी पवन नेताम तथा लाइवलीहुड कॉलेज के प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में युवक-युवतियां मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट