कोण्डागांव

एसडीएम न्यायालय के आदेश की अवहेलना का आरोप
03-Jun-2023 8:56 PM
एसडीएम न्यायालय के आदेश  की अवहेलना का आरोप

संयुक्त जांच दल को राइस मिल चालू मिला, बंद करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 3 जून। नगर के रसूखदार व्यक्ति के खिलाफ साल भर से एसडीएम न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने के आरोप लग रहे हैं। आरोप है कि बंद राइस मिल का ताला तोडक़र साल भर से मिल का संचालन कर रहा है, जिससे राख व धुएं से मोहल्लेवासी परेशान हैं।

रेखा देवांगन, मुकेश मारकंडेय, नफीसा बेगम, कन्हैया दास मानिकपुरी, शिव देवांगन व अन्य मोहल्ले वासियों के मुताबिक हमारी शिकायत पर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोंडागांव ने मई 2022 में अंतरिम आदेश पारित कर  मिल बंद करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद अधिकारियों के दल  ने मौके पर पहुंचकर मोहल्ले वासियों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर राइस मिल बंद करते मिल के मुख्य दरवाजे पर तालाबंदी किया था।

कार्रवाई के कुछ दिनों बाद ही संचालक ने ताला तोडक़र विगत साल भर से मिल का संचालन  कर रहा है। मिल संचालित रहने से राख व धुएं से  परेशान हम मोहल्ले वासियों ने 30 मई को कलेक्टर जनदर्शन पहुंच राईस मिल बंद करने की  लिखित शिकायत देते निर्धारित समयावधि में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं करने से मोहल्ले वासियों द्वारा मिल में तालाबंदी करने की बात कही। जिसके बाद एक जून को संयुक्त जांच दल राइस मिल में पहुंचा और न्यायालय द्वारा मिल बंद करने के लिए दिए गए आदेश की अवहेलना कर मिल संचालित होना पाया तथा जांच दल के सदस्यों ने जांच प्रतिवेदन तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंपने की बात कही।

प्रवीण नाग ,छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल जगदलपुर के मुताबिक उद्योग में ईटीपी का नियमित संचालन नहीं होना ,घोषित क्षेत्र में धूल उत्सर्जन होना सहित दूसरी यूनिट में भी अन्य कई कमियां पाई गई।

चित्रकांत चार्ली ठाकुर ,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोंडागांव का कहना है कि संचालक को नोटिस जारी  करने सहित जांच टीम से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट