कोण्डागांव

नाबालिग को भगाया-रेप, बंदी
02-Jun-2023 9:00 PM
नाबालिग को भगाया-रेप, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 2 जून।  पुलिस ने नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा दे भगाने व बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।

 पुलिस के अनुसार 29 मई को प्रार्थी थाना कोण्डागांव ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि नाबालिग पुत्री 25 मई के दिन 12 बजे अपने सहेलियों के साथ कोण्डागांव काम करने जा रही हूं कहकर घर से निकली थी जो शाम तक वापस नही आने से आसपास तलाश किए। प्रार्थी के पुत्री को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण कर ले जाने की आशंका होने पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

आपरेशन मुस्कान के तहत गुम बालक/बालिका को पतासाजी की जा रही है।   पता तलाश के दौरान अपहृत बालिका को ग्राम बनियागांव बस स्टैण्ड में देखने की सूचना मिलने पर अपहृता बालिका को आरोपी ईश्वर कोर्राम ( 20 वर्ष) बड़े बंजोड़ा कोण्डागांव के कब्जे से बस स्टैण्ड बनियागांव से बरामद कर दस्तायाब किया गया।

अपहृत बालिका से पूछताछ पर बताया कि  ईश्वर कोर्राम द्वारा दिनाक 25 मई को मुझे शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले जाकर ग्राम ग्राम छोटूपाल तेलांगना ले जाकर मुझे नाबालिक जानते हुए लगातार बलात्कार किया है। विवेचना में आरोपी का कृत्य धारा 363 366, 376(2) (ढ), 376(3), भा0द0वि0 06 पॉक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण मे उपरोक्त धारा जोड़ी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट