कोण्डागांव

हम बस्तर की सभी 12 सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं- ओम माथुर
30-May-2023 8:49 PM
हम बस्तर की सभी 12 सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं- ओम माथुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 30 मई। भाजपा छत्तीसगढ़ प्रभारी व अन्य पदाधिकारियों ने स्थानीय सर्किट हाउस में सोमवार की दोपहर पत्रकारों से स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की।

 ओम माथुर ने कहा कि हम बस्तर की सभी 12 सीटें जितने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, जिसके लिए हमने बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को तैयार कर लिया है, जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच कर भाजपा को जिताने का प्रयास कर रहे हैं। मैं स्वयं सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ के मंडल एवँ बूथ के कार्यकर्ताओं से मिल कर स्थानीय मुद्दों की जानकारी लेकर स्थिति परिस्थिति समझ रहा हूँ।

आगे कहा कि मौजूदा कांग्रेस की सरकार ने जो निष्क्रियता दिखाई है, वह सबके सामने है,जनता ने ऐसी निष्क्रिय सरकार को हटाने का फैसला किया है।

प्रत्याशियों के विषय में उन्होंने कहा कि प्रत्याशी कौन होगा ये जनता के ऊपर है और अभी इन सब बातों के लिए समय है समय आते ही सभी को पता चल जाएगा।

 इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लता उसेंडी, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप,पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, जिला प्रभारी महेश जैन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट