कोण्डागांव
दो बाइकें भिड़ीं, एक मौत, दो गंभीर
30-May-2023 1:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 मई। कोण्डागांव जिला के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-30 पर जुगानी कैम्प में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी अनुसार, जुगानी कैम्प निवासी विष्णु मुखर्जी (27) पिता परितोष मुखर्जी अपने घर से निकल कर एनएच 30 की ओर आया था। इसी दौरान परचिपारा ओडिशा निवासी मिलन राय (28) पिता चितरंजन और सूरज मिस्त्री (38) पिता निताई की बाइक से भिड़ंत हो गई। इस घटना में विष्णु मुखर्जी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं मिलन और सूरज को गंभीर हालत में कोण्डागांव के जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है, जहां दोनों का उपचार जारी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे