कोण्डागांव

आदर्श स्कूल फरसगांव में प्लेसमेंट कैंप व रोजगार मेला
29-May-2023 10:14 PM
आदर्श स्कूल फरसगांव में प्लेसमेंट कैंप व रोजगार मेला

कोण्डागांव,  29 मई। सोमवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के पदाधिकारियों ने आदर्श स्कूल फरसगांव में प्लेसमेंट कैंप एवं रोजगार मेला में पहुंचकर बेरोजगार युवक एवं युवतियों को मार्गदर्शन देते हुए प्लेसमेंट से संबंधित जानकारी दी तथा संबंधित निजी प्रतिष्ठानों को भी प्लेसमेंट से संबंधित दिशा निर्देश दिए।  इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज कुमार यादव, सचिव उमेश कुमार साहू और कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट