कोण्डागांव

फरसगांव ब्लॉक के 41 ग्रामीणों को विधायक ने दिया वन अधिकार मान्यता पत्र
20-May-2023 9:19 PM
फरसगांव ब्लॉक के 41 ग्रामीणों को विधायक ने दिया वन अधिकार मान्यता पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल, 20 मई।
  छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश में खास तौर पर बस्तर अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत पात्र लोगों को इन दिनों वन अधिकार पट्टा का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को केशकाल विधायक निवास में विधायक संतराम नेताम के हाथों से फरसगांव विकासखंड अंतर्गत बोकराबेड़ा के 41 ग्रामीणों को वन अधिकारी मान्यता पत्र एवं ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया। 

इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने कहा कि काफी लंबे समय से ग्रामीणों की मांग थी कि उन्हें वन अधिकार पट्टा दिलवाया जाए। जिसके फलस्वरूप माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप हम लगातार गांव गांव में पात्र ग्रामीणों को वन पट्टा का वितरण कर रहे हैं। 

निश्चित रूप से ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। वन अधिकार पट्टा मिलने से ग्रामीणों को लोन एवं खाद लेने समेत कृषि कार्य से सम्बंधित अनेक प्रकार से सहूलियत मिलेगी। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी यूनुस पारेख, अरुण अग्निहोत्री, पंकज नाग, श्रीपाल कटारिया, केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, फरसगांव एसडीएम सीमा ठाकुर, तहसीलदार उइसयानी मानकर, नायब तहसीलदार दयाराम साहू व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट