कोण्डागांव

शहरी बेरोजगारों को रोजगारोन्मुखी गतिविधियों के जरिये रोजगार के नए साधन उपलब्ध कराने पर बल
20-May-2023 9:00 PM
शहरी बेरोजगारों को रोजगारोन्मुखी गतिविधियों के जरिये रोजगार के नए साधन उपलब्ध कराने पर बल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 20 मई।
शुक्रवार को कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में महात्मा गांधी अर्बन इंड्रस्टिल पार्क जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं स्वीकृति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में समिति के द्वारा कोण्डागांव जिला मुख्यालय में डीएनके कॉलोनी में बड़ेकनेरा रोड पर पार्क स्थापना एवं निर्माण के संबंध में निर्मित कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। 

इस कार्ययोजना के तहत यहां पर आवश्यक अद्योसंरचना विकास सहित वर्किंग शेडों का निर्माण किया जाएगा। जिसमें विभिन्न आजीविका गतिविधियों का संचालन स्व-सहायता समूहों एवं अन्य समितियों द्वारा किया जायेगा। जिसके साथ आजीविका गुड़ी का भी निर्माण होगा, जहां निजी स्तर पर छोटे-छोटे व्यवसायों जैसे इलेक्ट्रेशियन, प्लंबर आदि को कार्य हेतु स्थान प्रदान किया जायेगा साथ ही यहां हॉइड्रोलिक पेवर ब्लॉक निर्माण यूनिट, डिस्पोजल पेपर कप यूनिट, टीसू बैग निर्माण यूनिट, फ्लैक्स निर्माण यूनिट आदि रोजगार मूलक गतिविधियों को भी प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए अनुभव रखने वाले इच्छुक व्यक्ति नगर पालिका में जाकर पंजीयन कराकर यूनिट का संचालन भी कर सकेंगे। 

इसके अतिरिक्त यहां 6 व्यवसायिक दुकानों का भी निर्माण किया जायेगा। जिसे कोई भी निजी व्यवसायी अपने कार्य हेतु ले सकेगा। जिसमें उसे केवल किराया एवं बिजली का बिल ही देय होगा। इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु व्यवसायियों को उद्योग विभाग एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा ऋण भी उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमें विभागों द्वारा अधिकतम 25 प्रतिशत तक योग्यता अनुसार अनुदान भी प्रदान किया जायेगा। इसके लिए इच्छुक आवेदकों को उद्योग विभाग द्वारा ऋण हेतु उद्योग महाप्रबंधक कार्यालय डीएनके कॉलोनी तथा ग्रामोंद्योग द्वारा ऋण हेतु जिला पंचायत स्थित ग्रामोद्योग कार्यालय में संपर्क करना होगा। 

कलेक्टर ने योजना के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु लगाये जाने वाली यूनिटों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए बड़े स्तर पर उत्पादन हेतु निर्देश देते हुए पार्क के माध्यम से शहरी बेरोजगारों को रोजगारोन्मुखी गतिविधियों से जोड़ते हुए रोजगार के नए साधन उपलब्ध कराने को कहा।

 इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, एई पीडब्लूडी आरएन उसेंडी, सहायक संचालक उद्योग कुसुमलता नेताम, नगरपालिका सीएमओ दिनेश डे, लीड बैंक मैनेजर प्रदीप शुक्ला, एडी ग्रामोद्योग पुष्कर साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट