कोण्डागांव

मरकाम के हाथों पुल का भूमिपूजन
19-May-2023 9:02 PM
मरकाम के हाथों पुल का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 मई।
कोंडागांव में नगर से 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम चीचपोलंग को जिला मुख्यालय में बरसात में यातायात की परेशानियों को देखते हुए स्थानीय विधायक व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के मुख्य अतिथि में 1 करोड़ 20 लाख 87 हजार की लागत से पुल का निर्मित हेतु भूमि पूजन संपन्न की।

इस अवसर में जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष बुधराम नेताम की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि सरपंच विजय सोनी ने निर्वाह की ग्राम चिचपोलंग में पुल निर्मित होने से आसपास के 15 ग्राम जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क हो जाएगा। इस भूमि पूजन के अवसर में मुख्य रूप से कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग ए.आर. मरकाम अनुविभागीय अधिकारी आर.एन. उसेंडी, उप अभियंता ए.के.कुंजाम, जितेंद्र कुमार साहू स्थल सहायक बी.पी. शर्मा ग्राम के गाता पुजारी पटेल जन जनप्रतिनिधि ग्रामीण जन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट