कोण्डागांव
जिले में पहली बार आवारा स्वान के स्तन कैंसर की सर्जरी कर निकाला 1 किलो का ट्यूमर
19-May-2023 8:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 19 मई। पशुचिकित्सा विभाग और स्वयंसेवी संस्था शान्ति फाउंडेशन के सयुंक्त प्रयास से विगत एक साल से स्तन कैंसर से पीडि़त मूक आवारा स्वान का गत दिवस रेस्क्यू किया गया था, जिसके बाद 48 घंटे निगरानी में रख गुरुवार को पशु चिकित्सक डॉ ढालेश्वरी एवं डॉ.नीता मिश्रा द्वारा सफल ऑपरेशन कर 1 किलो का ट्यूमर निकालकर कोण्डागांव नगर के सरगीपाल के सडक़ों में रहने वाले स्वान की जान बचाई गई।
उक्त स्वान के पूर्ण उपचार के दौरान नगर के पशु प्रेमी मौजूद रहे। ज्ञात हो कि नगर के पशु प्रेमियों व पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों के संयुक्त प्रयास से लगातार स्वानों के नसबंदी तथा अन्य उपचार व उनके भोजन-पानी के लिए निरन्तर सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे