कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 19 मई। छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर केशकाल नगर के रावणभाठा मैदान में सभी पटवारी अपनी वेतन विसंगति दूर करने, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, संसाधन एवं भत्ता स्टेशनरी भत्ता सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 मई से बेमुद्दत हड़ताल पर बैठे हुए हैं।
राजस्व से जुड़े कार्यों के लिए तहसील आ रहे किसानों, ग्रामीणों व छात्रों को पटवारियों की उपस्थिति न होने के कारण मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। पटवारी संघ का कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, हमारा यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।
इस संबंध में राजस्व पटवारी संघ केशकाल के ब्लॉक अध्यक्ष मंजुल घोड़ेश्वर ने बताया कि हमारी 8 सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप से वेतन विसंगति दूर करने, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, संसाधन एवं भत्ते, अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता, स्टेशनरी भत्ता, बिना विभागीय जांच के एफ.आई.आर. दर्ज न हो, पटवारी भर्ती हेतु योग्यता को स्नातक, एवं मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त किए जाने की मांगे शामिल हैं। जब तक हमारी जायज मांगों पर शासन-प्रशासन की कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलेगी, हमारी यह हड़ताल जारी रहेगी।