कोण्डागांव

दो आरोपी वापस लौटते गाड़ी से कूदकर फरार, तलाश
18-May-2023 9:25 PM
दो आरोपी वापस लौटते गाड़ी से कूदकर फरार, तलाश

केंद्रीय जेल जगदलपुर से कोण्डागांव कोर्ट लाए गए थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 18 मई।
जगदलपुर स्थित केंद्रीय जेल से कोण्डागांव के न्यायालय में लाए गए दो आरोपी वापस लौटने के दौरान जोबा के पास जेल वाहन से कूदकर फरार हो गए। दोनों आरोपी कोण्डागांव जिला के ही रहने वाले हैं। सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस दोनों फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

कोण्डागांव जिला के गारका थाना धनोरा, केशकाल निवासी विजय बंजारे (19) और बड़ेसोहंगा थाना अनंतपुर, माकड़ी निवासी लखीधर नेताम (21) को अलग-अलग मामले के तहत आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किए गए थे। गिरफ्तारी के बाद से दोनों जगदलपुर के केंद्रीय जेल में रखे गए थे। इसी बीच दोनों आरोपियों को कल कोण्डागांव के न्यायालय में जेल वाहन से पेशी में लाया गया था।

सिटी कोतवाली कोण्डागांव के टीआई प्रह्लाद यादव ने बताया कि, दोनों आरोपियों को कोण्डागांव न्यायालय से जेल वाहन से केंद्रीय जेल जगदलपुर वापस ले जाया जा रहा था। 

वापसी के दौरान जोबा मोड़ के पास एनएच 30 में दोनों ने पुलिस को चकमा देते हुए वाहन से फरार हो गए। फिलहाल आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध करते हुए तलाश शुरू कर दी गई हैं।


अन्य पोस्ट