कोण्डागांव

पति-बच्चों के साथ पिकनिक मनाने गई थीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 मई। कोण्डागांव जिला के वनऊसरी में बहने वाली नदी में एक महिला की डूबने से मौत हो गई है। परिजनों के अनुसार, कोण्डागांव से पूरे परिवार के साथ महिला पिकनिक मनाने वनऊसरी नदी घाट पहुंची थी, कि तभी यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची 108 की दल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि नदी घाट में ही उसकी सांसे थम चुकी थी।
कोण्डागांव के सरगीपाल पारा वार्ड निवासी सत्येंद्र नेताम, अपनी पत्नी उमेश्वरी नेताम (30), 3 बच्चों और बहन के साथ 17 मई की दोपहर वन ऊसरी पिकनिक मनाने पहुंचे थे। पिकनिक मनाने के दौरान उमेश्वरी नेताम वन ऊसरी से बहने वाले नदी के गहरे पानी में चली गई। इससे पहले कि, सत्येंद्र और आसपास मौजूद मछली पकडऩे वाले कुछ समझ पाते, उमेश्वरी नदी के गहरे पानी में डूब गई। उमेश्वरी को नदी से तत्काल किसी तरह मूर्छित अवस्था में निकाला गया और इसी हालत में 108 से जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां उपचार करने वाले डॉक्टरों ने उमेश्वरी को मृत घोषित किया है।
फिलहाल मामले पर सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस विवेचना कर रही है।