कोण्डागांव

एसएलआरएम सेंटर, गौठान का निरीक्षण
17-May-2023 10:08 PM
एसएलआरएम  सेंटर, गौठान का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 मई।
आज संयुक्त संचालक क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर द्वारा नगर पालिका परिषद कोंडागांव के एसएलआरएम  सेंटर, गोठान एवं गोबर पेंट इकाई, धनवंतरी मेडिकल स्टोर, मोबाइल मेडिकल यूनिट का निरीक्षण किया गया।

संयुक्त संचालक मिथिलेश अवस्थी ने गौठान एम में वरमी कंपोस्ट निर्माण एवं गोबर पेंट निर्माण के साथ साथ अन्य गतिविधियां को शुरुआत करने के लिए आदेशित किया। गोठान में अधिक चारा की व्यवस्था करने को कहा।
 
निरीक्षण में पाया कि गोठान में बोर की व्यवस्था है, शेड तथा कोठना का निर्माण किया गया है।  गोठान के चारों ओर बाउंड्रीवॉल तथा तार फेंसिंग कराया गया है।  धन्वन्तरी दवा दुकान में लगभग 300 प्रकार की दवाई उपलब्ध थी, प्रतिदिन 5-6 हजार की दवा विक्रय हो रहा है,  फ्रिज की उपलब्धता है।

समस्त व्यवस्था दुरुस्त कराने तथा गोठान एवं शौचालय का मेंटेनेंस कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं उप अभियंता को निर्देशित किया।


अन्य पोस्ट