कोण्डागांव

मंगल भवन का संतराम के हाथों लोकार्पण
17-May-2023 9:51 PM
मंगल भवन का संतराम के हाथों लोकार्पण

हज यात्रियों के एक दिनी प्रशिक्षण में विधायक हुए शामिल  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 17 मई।
केशकाल नगर पंचायत अंतर्गत हर्रापड़ाव में 75 लाख रुपए की लागत से मंगल भवन बनकर तैयार हो गया है। मंगलवार को छ.ग विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम के हाथों से नवनिर्मित मंगल भवन का लोकार्पण किया गया। 

मंगल भवन में ही एक दिवसीय हज यात्रियों का प्रशिक्षण एवं किट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कोंडागांव, धमतरी और कांकेर से 75 लोग हज यात्रा में शामिल होंगे। इस दौरान विधायक संतराम नेताम छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में भी शामिल होकर हाजियों से मुखातिब हुए। साथ ही सभी हाजियों को शुभकामनाएं दी। 

 विधायक संतराम नेताम ने हज यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी खुशनसीब हैं, जो आपको हज यात्रा में जाने का सौभाग्य मिला है। छत्तीसगढ़ में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके पास पर्याप्त पैसे होने के बावजूद हज यात्रा के लिए उनका चयन नहीं हो पाया है। क्योंकि नसीब वालों को ही ऐसे अवसर मिलते हैं। मैं आप सभी को विधानसभा क्षेत्रवासियों हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। 

राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मो. असलम खान ने बताया कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ से कुल 692 लोग हजयात्रा में जाने वाले हैं, जिनमें से कोंडागांव, धमतरी व कांकेर जिले के हजयात्रियों की ट्रेनिंग के लिए आज केशकाल में कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें हज यात्रा से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। साथ ही राज्य सरकार की ओर से प्रदत्त हज किट का भी वितरण किया गया। सभी हजयात्रियों से प्रदेश की खुशहाली व अमन चैन के लिए दुआ करने की गुजारिश करते हैं। 

इस दौरान उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य सगीर अहमद कुरैशी, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर सलीम मेमन, पार्षद पंकज नाग, फारूक वीरानी,एसडीएम शंकर लाल सिन्हा, एसडीओपी भूपत सिंह, सीएमओ नमेश कावड़े समेत समाज के वरिष्ठजन मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट