कोण्डागांव

मोबाइल चोरी करते पकड़ाया नाबालिग
14-May-2023 8:31 PM
मोबाइल चोरी करते पकड़ाया नाबालिग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 मई।
कोंडागांव के साप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोरी करते हुए नाबालिक पकड़ाया।

जिला मुख्यालय कोंडागांव के साप्ताहिक बाजार में लगातार मोबाइल चोरी होने की शिकायत सिटी कोतवाली कोंडागांव में आ रही है। लगातार चोरों के द्वारा बाजारों से मोबाइल चोरी किया जा रहा है। ऐसी ही एक घटना कोंडागांव साप्ताहिक बाजार में घटी, जिसमें एक नाबालिग के द्वारा मोबाइल चोरी करने की कोशिश की, उसको मौके पर ही मोबाइल मालिक ने पकड़ लिया।

इस बारे में प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी अनुसार नाबालिग ने मोबाइल चोरी करने की कोशिश की, जिस पर मोबाइल मालिक ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने आगे बताया कि नाबालिग बच्चों के द्वारा गिरोह बनाकर कोंडागांव बाजार में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।


अन्य पोस्ट