कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 मई। नाबालिग को मेले से अगवा कर गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी 2 सगे भाई समेत 3 सहयोगी को गिरफ्तार किया है, इनमें दो नाबालिग है।
25 अप्रैल को थाना फरसगांव क्षेत्रांतर्गत आयोजित देव मेला देखने गई नाबालिग को 4 व्यक्तियों ने मोटरसायकल में जबरदस्ती बिठाकर अपहरण कर फरसगांव बाजार पारा में स्थित घर में बंधक बनाकर दो सगे भाइयों द्वारा गैंगरेप किया गया। गैंगरेप की रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में 1 मई को धारा 363, 365, 366 (क), 376 (2 / ढ), 376 (3), 376 (घ / क), 34 भा.द.वि., 06, 17 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी करने के संबंध में दिशानिर्देश दिया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी पतासाजी के दौरान फरसगांव निवासी मंगतू मण्डावी (18), मनोज मण्डावी (21) भूपेन्द्र मरकाम (21) के साथ 2 नाबालिग द्वारा घटना को अंजाम देना पाया गया जिसमें आरोपी मंगतू मण्डावी और मनोज मण्डावी द्वारा नाबालिग को अपने घर में लगातार 3 दिन तक बंधक बनाकर रखना और पीडि़ता के साथ गैंगरेप करना पाया गया। थाना फरसगांव में घटना की सूचना प्राप्त होने के तत्काल बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उपरोक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।