कोण्डागांव

समर कैंप में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं स्कूली बच्चे
03-May-2023 9:55 PM
समर कैंप में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं स्कूली बच्चे

चित्रकला-नृत्य सहित अन्य रचनात्मक गतिविधियों में उत्साह से निभा रहे हैं सहभागिता
कोण्डागांव, 3 मई।
जिले में बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूली बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूलों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में विगत दिवस स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल केशकाल में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम सहित अन्य जनपतिनिधियों ने समर कैम्प का शुभारंभ कर स्कूली बच्चों को अपनी सृजनात्मक प्रतिभा प्रदर्शित करने की समझाईश दी। 

उक्त समर कैम्प के दौरान स्कूली छात्र-छात्रायें पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर चित्रकला, नृत्य, साफ्ट खिलौने बनाने, कढ़ाई-बुनाई इत्यादि रचनात्मक गतिविधियों में सहभागिता निभा रहे हैं। जिले के विभिन्न ब्लॉक के स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में आयोजित उक्त समर कैंप में लगभग 1200 बच्चे शामिल हो रहे हैं। समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिले के स्कूली बच्चों को नैतिक शिक्षा, पर्यावरण शिक्षा, सामाजिक जागरूकता की दिशा में उन्मुख करने के लिए समर कैंप के जरिये सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। 

इस समर कैंप में स्कूली बच्चे चित्रकला, नृत्य, संगीत, ड्राइंग, पेंटिंग्स इत्यादि का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। वर्तमान में 20 मई तक आयोजित उक्त समर कैंप में इन स्कूली बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों तथा कार्यों का नि:शुल्क प्रशिक्षण सक्रिय कलाकारों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट