कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 मई। मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में माकड़ी विकास खण्ड में बोरा बासी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यकार्यपालन अधिकारी अनिकेत साहू, खंडशिक्षा अधिकारी राजू राम साहू, सहायक खंडशिक्षा अधिकारी, सखा राम वट्टी खण्डस्रोत समन्वयक, ताहिर अहमद खान संयोजक ऋषि नागवंशी, बीआर पी सीआर मरकाम, अरुण विश्वास और माकड़ी विकास खंड के समस्त संकुल समन्वयकों ने मजदूरों के सम्मान में बोरे बासी खाया।
नेशनल लोक अदालत 13 को
दंतेवाड़ा,3 मई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2023 में आयोजित होने वाले दूसरे नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 मई को जिला दन्तेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा में एक साथ आयोजित किया जाएगा। इसमें राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों की आपसी सहमति व सुलह समझौता से मामले निराकृत किए जाएंगे।
यह नेशनल लोक अदालत प्रकरणों के पक्षकारों की भौतिक तथा वर्चुअल दोनों ही माध्यमों से उनकी उपस्थिति में निराकृत किये जायेंगे।
इसके लिये न्यायालय के पीठासीन अधिकारी द्वारा विभिन्न मामलों के पक्षकारों के साथ, जिला अधिवक्ता संघ के साथ, बीमा कम्पनी, विभिन्न बैंक कंपनी, फाइनेंस कम्पनी, बी.एस.एन.एल. विद्युत विभाग, नगर पालिका एवं अन्य के साथ प्री-सिटिंग कर अधिक से अधिक मामले रखने और निराकृत करने का प्रयास किया जा रहा है।