कोण्डागांव

कलेक्टर ने बाखरा में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का किया निरीक्षण
01-May-2023 9:34 PM
कलेक्टर ने बाखरा में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य सुविधा एवं दवाईयों की उपलब्धता की ली जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 1 मई।
कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को कोण्डागांव ब्लॉक अंतर्गत बाखरा में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधा की उपलब्धता, संस्थागत प्रसव हेतु आवश्यक सुविधा, आवश्यक औषधियों की सुलभता ईत्यादि की जानकारी ली और हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के सुव्यवस्थित  संचालन के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे ग्रामीणों को बेहतर सेवाएं सुलभ कराने कहा।

इस  दौरान उन्होंने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में टेली मेडिसिन सुविधा से उपचार के बारे में ग्रामीणों से पूछा। इस मौके पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर शिवानी श्रीवास्तव और अन्य कर्मचारियों ने बताया कि टेली मेडिसिन के माध्यम जिला अस्पताल के चिकित्सकों से परामर्श लेकर ग्रामीणों का उपचार किया जा रहा है। इस हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में बाखरा एवं कुकाडग़ारकापाल ग्राम पंचायत के करीब 3 हजार आबादी लाभान्वित हो रही है। इस दौरान हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर मे वैकल्पिक बिजली की सुविधा के लिए उपलब्ध इन्वर्टर का तत्काल सुधार कराये जाने के निर्देश दिये गये।

इस मौके पर जनपद पंचायत सीईओ निकिता मरकाम, तहसीलदार विजय मिश्रा तथा क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट