कोण्डागांव

प्राथमिक शाला का परीक्षा परिणाम घोषित
29-Apr-2023 9:47 PM
प्राथमिक शाला का परीक्षा परिणाम घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 29 अप्रैल।
आज शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़ेबेंदरी में मुख्य अतिथि सरपंच संजय उइके, कार्यक्रम के अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद कश्यप ,विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व उपसरपंच एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष रामधर कोर्राम, प्रधानाध्यापक पवन कुमार साहू ,शिक्षिका  उत्तरा साहू, दौलत राम यादव, मानबाई भंडारी, सुप्रिया  कांगे एवं कब- बुलबुल के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में विद्यालय का अंतिम मूल्यांकन परिणाम घोषणा की। साथ ही भानेश्वरी निषाद बेस्ट स्टूडेंट, अमित उत्कृष्ट खिलाड़ी, पिंकी बेस्ट स्वच्छता, शशि बेस्ट अनुशासन एवं कुलेश्वरी बेस्ट कोरियोग्राफर चुना गया।

संस्था के प्रधानाध्यापक पवन कुमार साहू अंतिम मूल्यांकन परिणाम जारी करते हुए बताया कि 69 छात्र-छात्राओं में 23 ए प्लस ,22ए, 11 बी प्लस, 7 बी एवं 06सी प्लस ग्रेड से सफलता हासिल  किया ।जिसमें कक्षा पहली से सदैव गवरना  प्रथम, संजीत नेताम द्वितीय एवं युवराज यादव तृतीय स्थान तथा कक्षा दूसरी में कुमारी ज्ञानेश्वरी प्रथम ,ओबिना बघेल द्वितीय, भावना कोर्राम तृतीय स्थान प्राप्त किया । 

कक्षा तीसरी में हर्षवर्धन कश्यप प्रथम ,वंदना मरकाम द्वितीय, मौसम यादव तृतीय स्थान कक्षा चौथी में विनीता नागेश  प्रथम, आदित्य कोर्राम द्वितीय, भुनेश्वरी  तृतीय, कक्षा पांचवी  में भानेश्वरी निषाद प्रथम ,गरिमा पोयम एवं माखनलाल नाग  द्वितीय स्थान, तथा प्रीतम मंडावी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । उपरोक्त प्रतिभागियों में सभी प्रकार की गतिविधियों को देखते हुए कक्षा पांचवी की  छात्रा भानेश्वरी निषाद को सांस्कृतिक ,चित्रकला कागज के गुलदस्ते निर्माण एवं अन्य गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए बेस्ट स्टूडेंट चुना गया। इनके अलावा अमित उत्कृष्ट खिलाड़ी, पिंकी बेस्ट स्वच्छता, शशि बेस्ट अनुशासन तथा कुलेश्वरी नेताम बेस्ट कोरियोग्राफर चुनी गई।

सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को समर क्लास के समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर कब -बुलबुल के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक डांस के साथ अंतिम मूल्यांकन परिणाम का समापन किया गया।


अन्य पोस्ट