कोण्डागांव

चलित थाना में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
28-Apr-2023 9:17 PM
चलित थाना में सुनी  ग्रामीणों की समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव,28 अप्रैल।
आज थाना कोंडागाँव के ग्राम पोलंग एवं ग्राम बोटिकनेरा में चलित थाना लगाकर गांव के सरपंच, सचिव, कोटवार, गायता, पुजारी, महिला, पुरुष एवं बच्चों को एकत्रित कर उनकी समस्याएँ सुनी गई एवं मौके पर ही निराकरण किया गया। 

ऑनलाइन ठगी, सायबर क्राइम,तथा विभिन्न प्रकार से हो रही ठगी के बारे बिस्तार से समझाया गया एवं ठगी का शिकार होने से बचने के लिए जागरूक किया गया।

अभिव्यक्ति एप्प की जानकारी दी गई,यातायात नियमों का पालन करने हिदायत दिया गया। आये दिन हो रहे महिला संबंधी अपराध को रोकने बाबत समझाइश दी गई तथा अप्राकृतिक मौत पर शासन द्वारा दी जाने वाली राहत राशि के बारे जानकारी दी गई तथा गांव में होने वाले हरेक छोटी बड़ी घटना दुर्घटना की जानकारी तत्काल थाना में देने हिदायत दी गई एवं थाना प्रभारी तथा सभी इमरजेंसी सेवा प्रदाताओं का मोबाईल नम्बर ग्रामीणों को नोट कराया गया।


अन्य पोस्ट