कोण्डागांव

उत्कृष्ट विद्यालय मडानार में वार्षिक उत्सव, मेधावी पुरस्कृत
28-Apr-2023 9:03 PM
उत्कृष्ट विद्यालय मडानार में वार्षिक उत्सव, मेधावी पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव,28 अप्रैल।
  जिले के उत्कृष्ट विद्यालय मडानार में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय में चल रहे मस्ती की पाठशाला और वार्षिक गतिविधि पालकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सरपंच अंतुराम सोरी उपसरपंच जयमन पटेल व्याख्याता उग्रेष  मरकाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

ग्यारह दिवसीय बस्तामुक्त मस्ती की पाठशाला में सम्मिलित 90 बच्चों को  ललिता समरथ ने बुके बनाना आरती बेर ने मेंहदी नीरज ठाकुर हीरालाल चुरेंद्र रामानंद मंडावी  ने वालपेंटिंग मंजूलता और ममता ने गोदनाकला  कुमारी उषा बनवा धनेश्वरी बनाफर गणेशी बनाफर ने पैराआर्ट शिवचरण साहू ने काष्ठ कला सिलम्बम और सिक्खमार्शल आर्ट गतका बच्चो को सिखाए है जो संकुल प्राचार्य मनोज फिलिप उप प्राचार्या  कुंती साहू दीपिका कश्यप के द्वारा अवलोकन के दौरान बच्चों के प्रदर्शन में देखने को मिला।

विद्यालय की छात्रा वेदिका बघेल कक्षा 8वीं को सर्वाधिक 83 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान आने और कक्षा 6वीं 7वीं 8वीं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों के हाथों कक्षा  8वीं के बच्चों को लेखन सामग्री प्रदान कर उच्च कक्षा की पढ़ाई की शुभकामना प्रदान किया गया, वहीं बच्चों द्वारा अपने विद्यालय प्रमुख पी एल नाग को दो हजार रुपए की सांस्कृतिक सामग्री स्मृतिस्वरूप भेंट किया गया।

इस दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने  बड़ी संख्या में युवा माताएं एवं ग्रामीण  उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट